गाजियाबाद -सविता शर्मा ।
जनपद गाजियाबाद के गौड़ होम सोसाइटी, गोविंदपुरम चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया है जैसा कि सब को ज्ञात है लद्दाख स्थित गलवान घाटी में चीन के द्वारा की गई कायराना हरकत से हमारे भारतीय सैनिकों की धोखे से बर्बरता पूर्ण हत्या की गई है इससे पूरे देश में आक्रोश की लहर फैल गई गोविंदपुरम निवासियों ने चीनी राष्ट्रपति, शी जिनपिंग का पुतला फूंक कर व चीन द्वारा निर्मित सम्पूर्ण चीनी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया इस अवसर पर राजीव त्यागी 'राज' वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और चेयरमैन सामाजिक संस्था "मानवता की ओर एक कदम" ने कहा आज से हम चीनी सामानों का बहिष्कार करते हैं आगे से हम चाइना का कोई भी सामान ना तो खरीदेंगे ना हीं खरीदने देंगे चाइना को युद्ध में हराने के साथ उसके द्वारा बनाए गए सामानों का बहिष्कार करके हम उसको आर्थिक नुकसान पहुंचाएंगे चीन मुर्दाबाद तेरे टुकड़े होंगे हजार, भारत माता की जय , वीर शहीदों का बदला लेकर रहेंगे आदि नारों के साथ उद् घोष किया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी और समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद असलम कुरेशी ने पुतले में आग लगाई, भारत माता जिंदाबाद के नारों के साथ चाइना के सामानों का बहिष्कार करने का ऐलान किया, राजीव त्यागी 'राज', समाजवादी नेता और समाजसेवी मोहम्मद असलम कुरैशी, वरिष्ठ समाजसेवी बी. के.एस पाल, संगठन मंत्री आलोक त्यागी, रणवीर सिंह, वाजिद खान, सानू त्यागी, अनूप यादव, मोहित, आसिफ खान, फरहान खान, राजन चौधरी, संजय धोबी आदि प्रमुख रहे
0 comments:
Post a Comment