मूरतगंज /कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कौशाम्बी नगर पालिका परिषद मूरतगंज के अंतर्गत गांव पट्टी परवेजा बाद ( बड़े गांव) में गुप्ता लखन चौरसिया के घर के पास से रोड गई है उनके घर के सामने बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है रोड खराब होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता है कई सालों से रोड खराब पड़ी हुई है जिसका कोई निर्माण और ना ही मरम्मत हो रही है और घरों से निकला हुआ नाली का पानी सीधे रोड पर जमा होता है और इस कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है ।
0 comments:
Post a Comment