उलझने है बहुत
खुद ही सुलझा लिया करती हू ।
मेरी तकलीफ औरो को पता ना चले
इसलिए ,
अकेली बिस्तर मै , रोया करती हू ।
क्यों नुमाइश करू मै अपने
माथे के नशिब का
उस बनाने वाले ने
मुझे सोच समझकर बनाया है ।
उस पर बहुत भरोसा है ।
वही उलझन मे डालेगा
और वही सुलझाने की ताकत भी देगा ।
जब लडना है खुद को खुद से
तो क्यो किसी और से तुलना करू
कभी खुद ही जीता देती हू ।
कभी खुद ही जीत जाती हू ।
.... laxmi Shinde ....
खुद ही सुलझा लिया करती हू ।
मेरी तकलीफ औरो को पता ना चले
इसलिए ,
अकेली बिस्तर मै , रोया करती हू ।
क्यों नुमाइश करू मै अपने
माथे के नशिब का
उस बनाने वाले ने
मुझे सोच समझकर बनाया है ।
उस पर बहुत भरोसा है ।
वही उलझन मे डालेगा
और वही सुलझाने की ताकत भी देगा ।
जब लडना है खुद को खुद से
तो क्यो किसी और से तुलना करू
कभी खुद ही जीता देती हू ।
कभी खुद ही जीत जाती हू ।
.... laxmi Shinde ....
0 comments:
Post a Comment