आगरा - संवाददाता ।
उत्तर प्रदेश के आगरा में Caspar's Home Trust की चेयरमैन विनीता अरोडा लगातार जानवरो की देखभाल कर रही है । ये गाय, कुत्ते, बिल्ली व बंदर आदि जानवरो के लिये कार्य कर रही है । ये रोजाना सुबह शाम उनके लिये खाना बनाकर देती है जिससे ये जिंदा रह सके । क्योकि कोरोना के चलते ज्यादातर ढाबे इत्यादि बंद रहे है जिससे ये जानवर थोडा बहुत निर्भर थे लेकिन विनीता अरोडा ने इनका बहुत ध्यान रखा है । किसी कुत्ते को बीमार देखती है वह उसका इलाज करवाती है । और कुत्तो के लिये एक शेल्टर बनाया हुअा है । जिनमे वो उनको रखकर पाल रही है । आगरा नगर निगम ने इमकी जीव-जन्तुओ के प्रति लगाव व उनकी रक्षा के लिये कार्य करते हुये देखकर जगह भी दे दी है ताकि वह ऐसे लाचार जानवरो को उसमे रख सके ।
विनीता अरोडा का कहना है कि लाचार व्यक्ति तो किसी को बोल कर भी अपनी परेशानी को बता सकता है लेकिन ये बेजूबान कैसे किसी को बताये हमे खूद ही इनकी ओर ध्यान देना चाहिये । ताकि ये सुरक्षित रह सके । हमे अपने मोहल्लो मे इन पर भी ध्यान देना चाहिये कि इनको किसी ने खाना दिया है या नही । क्योकि जानवरो की सेवा करना भी धर्मार्थ व पुन्य का कार्य है ।
जैसे ही विनीता अरोडा को किसी कुत्ते या जानवर के बारे मे पता लगता है कि वह बीमार है तो वह अपने साथियो के साथ तुरन्त निकल पडती है । ओर उसका इलाज करवाती है । ताकि वह ठीक हो जाये ।
ये जानवरो की सेवा मे 24 घंटे लगी रहती है कभी- कभी जब ये आवारा कुत्तो को बाहर सडक पर कुछ खाने के लिये सडक किनारे कुछ खाना डालती है तो कुछ स्थानीय लोग इसका ऐतराज भी करते है वे कहते कि यहा गंदा मत करो यहा खाना मत दो । कई बार तो विनीता अरोडा के साथियो के साथ कुछ ने मारपीट तक की है । लेकिन जानवरो की सेवा का जूनुन है फिर भी लगे रहते है ।
0 comments:
Post a Comment