बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
कोरोना गाइडलाइन का कराया जाए अनुपालन -
कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन का शक्ति से कराया जाए अनुपालन-
डोर स्टेप डिलीवरी सुचारू रूप से रहे -
बागपत जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19 समेकित कंट्रोल रूम बागपत में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सैंपलिंग की रिपोर्ट पोर्टल पर प्रतिदिन समय से अपलोड की जाए कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा सैंपलिंग की रिपोर्टिंग में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सेंपलिंग्स रिपोर्टिंग की ऑनलाइन फीडिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीयोको भी निर्देशित किया कि अपने कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन की स्थिति बरकरार रखें मार्केट में शक्ति बरती जाए जिससे कि संक्रमण ना फ़ैल सके जिलाधिकारी ने कहा डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था सुचारु रुप से कंटेंटमेंट क्षेत्रों में चलती रहनी चाहिए रात्रि 9:00 से 9:00 तक लोग डाउन की स्थिति जनपद में बरकरार रहे मंदिर मस्जिदों के माध्यम से भी अलाउंस कराकर संकरण के बचाव हेतु प्रेरित किया जाए ।और कहां जाए की अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले । जिलाधिकारी ने निगरानी समिति कोअलर्ट होने के लिए निर्देशित किया और कहा कि जो भी बाहर से आ रहा है उसकी तत्काल सूचना दी जाए ।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों की लाइव लोकेशन लेने के लिए निर्देशित किया ।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र के पेशेंट से प्रतिदिन बात करें और उनका कुशलक्षेम जाने उन्हें कोविड-19 अस्पताल में किसी प्रकार की उपचार संबंधित कोई समस्या तो नहीं है । जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव को निर्देशित किया कि कंटेंटमेंट क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम बैंन के माध्यम से सुविधा देना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन एसडीएम राम नयन तहसीलदार प्रसून कश्यप एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सीएच् सी अधीक्षक बागपत विभास राजपूत आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment