बिनौली /बागपत - महफूज खान ।
आज दिनांक 19- जून- 2020 को ग्राम सिरसीली थाना बिनौली जनपद बागपत के जंगल में बामनोली इंटर कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सब पड़ा मिला है जिसकी उम्र करीब 35 / 40 वर्ष होगी रंग सावला है पहलवान है जिसके दाहिने हाथ पर अमरजीत तथा बाएं हाथ पर इंद्र रोता गुदा हुआ है जिसने जिसके दाहिने हाथ पर के ऊपर फूल बना हुआ है इसने टी-शर्ट और लोअर पहन रखी है टी-शर्ट काली सफेद है तथा लोअर काले रंग की है गले में लाल हुए काला धागा है और दाहिने पैर में भी काला धागा बना है अगर किसी थाने से संबंधित हो तो प्रभारी निरीक्षक बिनौली जनपद बागपत के सीयूजी नंबर 9454 40 29 62 व 80 0 640 5252 पर संपर्क करने की कृपा करें धन्यवाद ।
0 comments:
Post a Comment