पानीपत - राकेश कुमार अरोड़ा ।
हरियाणा के पानीपत मे सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को कोरोना के 8 केस पॉजिटिव मिले हैं जिनमें स्थानीय फ्रेंड्स कॉलोनी वासी 55 वर्षीय महिला और अंसल वासी 34 वर्षीय महिला ये दोनों ही गुरुग्राम में दाखिल हैं। सेक्टर 12 वासी 18 और 28 वर्षीय युवकों को भी घर में ही आइसोलेट किया गया है,भगत कॉलोनी के 26 वर्षीय ययवक,नूरवाला की 36 वर्षीय और 53 वर्षीय महिला तथा वधवाराम कॉलोनी के 17 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
सोमवार को 4 केस डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं,जिनमें समालखा वासी 30 वर्षीय,बिहोली वासी 72 वर्षीय महिला,झटिपुर में काम करने वाला ज्योति नगर करनाल वासी 23 वर्षीय युवक और थर्मल कॉलोनी वासी 31 वर्षीय युवक है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 6 हजार 231 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं जिनमें से 6 हजार 27 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। सोमवार को भी इनमे से 97 सैंपल भेजे गए हैं। 107 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में कुल 105 केसों में से अब कुल 24 केस एक्टिव हो गए हैं। 76 केस रिकवर हो चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment