
दिल्ली - नीतू सिंह ।
दिल्ली के कालकाजी इलाके मे अपेक्षा पूरी बेजुबानो को खाना- पानी दे रही है । वह प्रतिदिन सुबह ओर शाम को सडको पर आवारा कुत्तो को खाना खिला रही है । ओर कुछ कुत्ते घर पर भी रखे हुये है । वह बीमार कुत्तो का इलाज भी अपने खर्च पर करा रही है । यदि कोई व्यक्ति किसी कुत्ते को अपेक्षा के सामने चोट मार देता है तो वह उसके खिलाफ हो जाती है यहा तक की पुलिस को शिकायत कर देती है हाल ही मे उसके सामने एक नशेडी ने एक कुत्ते को ईट फेककर मार दिया था जिससे उस कुत्ते के गहरी चोट लग गई ओर खून निकलने लगा तो उसकी पुलिस को शिकायत कर दी थी । उस कुत्ते को इलाज के लिये अपने घर ले आयी ओर उसका इलाज कराया । जिससे वो बच गया अपेक्षा पूरी ऐसे बेजूबानो के लिये लिये मसीहा बनी हुई है ।
अपेक्षा का कहना कि मैं ऐसे बेजुबानो के सेवा निरंतर करती रहुंगी क्योकि जानवरो से मुझे बचपन से ही प्यार है साथ ही मै लोगो से अपील करती हूँ कि कभी भी ऐसे बेजुबान को मत मारे अगर किसी कारणवश इनके लिये कुछ नही कर सकते, खाना-पानी नहीं दे सकते तो कोई बात नहीं । लेकिन इम पर मारना बिल्कुल बंद करे क्योकि ये बेजुबान है कुछ कह नही सकते हमे इनकी जरुरतो का ध्यान रखना चाहिये ।






0 comments:
Post a Comment