मैनपुरी -संवादाता ।
जनपद मैनपुरी मे रीयल हैल्प ब्यूरो उत्तर प्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्ष रेनू सिंह कटारिया ने गाँव मे जाकर कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को सतर्क व जागरूक किया सोशल डिस्टेंस के बारे में बताया की आपस में उचित दूरी बनाकर रखें कम से कम 2 मीटर की के फैसले पर रहे । अपने हाथों को साबुन से धोते रहें, साफ सफाई का ध्यान रखें । जब भी घर से बाहर जाये तो मास्क लगाये ।
रीयल हेल्प ब्यूरो की उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष रेनू सिंह कटारिया एडवोकेट ने अपने साथियों के साथ लोगों को सतर्क में जागरूक करते हुए मास्क भी वितरण किए । साथ ही लोगो को समझाया कि कोराना जैसी विश्व महामारी को हराना है । अपने गली व मोहल्लों में साफ-सफाई व सैनिटाइजर कराते रहना है ।
0 comments:
Post a Comment