होशंगाबाद - रुद्र प्रताप सिंह ।
होशंगाबाद में आज मिनाक्षी चौराहे के पास मॉ नर्मदा सहयोग संस्था द्वारा कोरोना के कारण लॉक डाउन में ड्यूटी पर तैनात रहे तहसीलदार आलोक पारे , सिविल सर्जन प्रभारी डॉ सुधीर विजयवर्गीय , व मीडिया कर्मी का सम्मान किया , इस मौके पर डीजियाना न्यूज चैनल के होशंगाबाद संवाददाता रूद्रप्रताप सिंह चौहान का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। वही संस्था के सदस्य द्वारा स्वागत गीत व देश भक्ति गीत गाए । इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा पुलिस विभाग के थाना प्रभारी , नगरपालिका अधिकारी को भी बुलाया गया था पर वह उपस्थित नहीं हुए इन अधिकारियों की अनुपस्थित से अंदाजा यह लगाया जा रहा है कार्यक्रम कांग्रेस के नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार के निवास पर रखा गया था ।
संस्था के कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार आलोक पारे ने बताया कि इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित होने से हम लोगों का उत्साह बना रहता है उन्होंने लॉक डाउन 5 के लिए बताया कि लॉक डाउन 5 में 144 में ढील देते हुए दुकान खोलने का समय बढ़ाया जा सकता मंदिर, टॉकीज, माल के खोलने पर बोले आगे जैसा कलेक्टर का आदेश होगा तभी बता पायेंगे।



0 comments:
Post a Comment