जोधपुर - जितेंद्र दवे ।
जनपद जोधपुर मे श्रीमती कुंती देवड़ा डायरेक्टर जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेश एवं श्री मानसिंह देवड़ा द्वारा श्रीमती निशा भटनागर इंस्पेक्टर पुलिस थानाधिकारी महिला थाना पूर्व की गई ड्यूटी से प्रभावित होकर वैश्विक महामारी कोरोना के काल में पुलिस विभाग द्वारा जज्बे के साथ की गई ड्यूटी को सलाम करते हुए जनता की विविध क्षेत्रों में जो सराहनीय सेवा दी गई, उसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने अपना धर्म ईमानदारी से निभाते हुए जनता व हमारी इस महामारी से अपनी जान की परवाह किए बिना सुरक्षा की हैं। इसलिए हमारा भी फर्ज है कि आपके लिए कुछ करें और जन भावना से महिला थाना पूर्व को सैनिटाइजर मशीन भेंट कीी
।


Very nice good work...👍💐💐
ReplyDeleteNice
ReplyDelete