कौशांबी - तबजील अहमद ।
जनपद कौशांबी के नगर पालिका परिषद भरवारी में ND कॉलोनी में हफ्तों से नहीं आ रहा है पानी कई जगह लिक्विज़ है, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है साथ ही नाली के पानी की भी निकासी नही है , इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान है वही कॉलोनी में निवासरत भैयालाल पिता जगन्नाथ प्रसाद, अतुल साहू, महेश कुमार केसरवानी, मंदीप विश्वकर्मा आदि द्वारा नगर प्रशासन को कई बार सूचना देने पर भी समस्या का निदान नहीं हो पाया है, इस भीषण गर्मी में नगर वासियों को पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जूझना पड़ रहा है यही नहीं नो नवनीत शुक्ला द्वारा कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को पत्र लिखने के बाद भी पानी की समस्या का कोई हल नहीं हुआ वही नगर वासियों ने जल्द से जल्द पानी की समस्या को हल करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है अब देखना यह है कि आखिर कब नगर वासियों की समस्या का हल होगा अभी भी विकास पुरुष की नजरे करम की उम्मीद बनी हुई है ।
0 comments:
Post a Comment