लुधियाना - काजल खोसला ।
लुधियाना मे जिम ना खुलने पर अकाली दल ने किया प्रोटेस्ट पंजाब सरकार को शराब के अलावा कुछ नहीं दिखता गोशा बच्चों ने कहा स्कूल की फीस है और बिजली का बिल हमारे पापा कैसे दें आज लुधियाना में जिम मालिको ने पंजाब सरकार का प्रदर्शन किया उन्होंने जिम खोलने की डिमांड की उन्होंने कहा कि अगर शराब के ठेके खोल सकते हैं पंजाब के सारे काम खोल सकते हैं तो हमारे काम क्यों बंद है पंजाब सरकार ना बिजली के बिल माफ किए ना स्कूलों की फीस माफ करवाई ना रेंट माफ ना टैक्स माफ किए इसीलिए हमें राशन के लिए अपने सामान बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है ।
0 comments:
Post a Comment