उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में लॉक डाउन के चलते सपा नेत्री नेहा गौड़ वास्तव में एक कोरोना योद्धा के रूप में ऐसा कार्य करती हुई नज़र आ रही है कि यहा इसकी टक्कर पर लडकी, औरत या कोई व्यक्ति नही दिख रहा है जो इसके सामने कार्य कर रहा हो । यह कभी स्टेशन पर यात्रियो को खाने का सामान, ठंडा जल, चाय, बिस्किट व बच्चो के लिये दूध बांटने का सराहनीय कार्य , कभी गायो, कुत्तो को खाना खिलाना, कभी बसो मे यात्रियो के लिये वस्तुए देना, कभी गरीब दिहाडीदार जरुरत मजदूरो मे मास्क, दवाई, खाने-पीने व राशन बांटना आदि सराहनीय कार्यो मे सबसे आगे दिख रही है ।
यह एक ऐसी अकेली लडकी है जो लॉकडाउन 1 से अब 5 मे भी कोरोना से जंग मे डटी हुई है । जब से लॉकडाउन लगा है जब से ही कोरोना से जंग मे लगातार कार्य करती दिख रही है इलाके मे इसके मुकाबले कोई भी ऐसा जनहित व धर्मार्थ का कार्य नही करता हुुआ दिख रहा है जैसा कि ये कर रही है । तबीयत खराब होने के बावजूद भी जरुरतमंदो के लिये सामान लेकर दौड पडती है ।
अपने इलाके / मोहल्ले मे मेरठ नगर निगम के कर्मचारियो के साथ मिलकर अकेली दंबग लडकी ने कई बार सेनिटाइजर करा दिया है । ये ही नही इसके इलाके मे बने पार्क मे जहा शाराबी लोग रात के वक्त पेडो के पीछे छिपकर शाराब पीते थे तो उसने उस पार्क को सरकारी कर्मचारियो के साथ खुद गर्मी मे उनके साथ खडे होकर साफ करा दिया जहा से बहुत भारी संख्या मे शाराब की खाली बोतले भी मिली है ।
साथ ही निगरानी के लिये खुद रात के समय मे लठ लेकर खडी होकर पहरा दिया है कि कोई व्यक्ति अब भी शाराब पीने के लिये इधर पार्क मे आता है या नही । ऐसे हिम्मत वाले कार्य पुरूषो के होते है लेकिन यहा एक लडकी करती दिखाई दे रही है ।
0 comments:
Post a Comment