सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
नार्दन रेलवे सहारनपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों का लाकडाउन के चलते यात्रियों व जरुरतमंद लोगों के सहयोग, भोजन वितरण व जल व्यवस्था की निःस्वार्थ सेवाभावना को नमन करने स्थानीय रेलवे स्टेशन सहारनपुर में राष्ट्रहित को समर्पित एनजीओ, आल इण्डिया एंटी करप्शन एंटी क्राईम सेल (रजि.) की टीम द्वारा आज कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व फूलमालाऐं पहनाकर देकर सम्मानित किया गया।
एनजीओ के संस्थापक जी.एस.बब्बर ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में चीन द्वारा कोरोना वायस एक साजिश के तहत फैलाया गया। अब पूरे विश्व में दिन प्रतिदिन इस वायरस के आघात से लाखों व्यक्ति आहत हुए और कई मौत के घाट उतर गये। हमारा देश भारत भी इस समय बहुत गम्भीर दौर से गुज़र रहा है। एक ओर देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों की बहुत तीव्रता से बढ़ती संख्या, भय, व प्रवासी मज़दूरों का पलायन एक प्रदेश से दूसरे प्रदेशों में आने-जाने की तकलीफों को कम करने के लिए जो नार्दन रेलवे ने भी बहुत महत्वपूर्ण व सकारात्मक कदम उठाऐं हैं वह सराहनीय है। इसी कड़ी में जनपद सहारनपुर के नार्दन रेलवे के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की निःस्वार्थ सेवा को नमन करने के लिए आल इण्डिया एंटी करप्शन एंटी क्राईम सेल (रजि.) एनजीओ द्वारा लगभग 90 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व फूलमालाऐं पहनाकर देकर सम्मानित किया गया।
इनमें मुख्यतः स्टेशन सुपरीटेन्डेंट श्री कपिल शर्मा, स्टेशन मास्टर श्रीमति शोभा यादव, श्रीमति सुशीला यादव, श्री अवतार सिंह गिल, एस.एच.ओ. जीआपी श्री राशिद अली, सबइंस्पेक्टर दीपक कुमार, परमजीत सिंह, महेश ठाकुर, सुलतान अहमद, अनिल त्यागी, रणजीत सिंह, विजय गौतम, श्रवण सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रदीप गिल्हौत्रा, विरेन्द्र कुमार, संत प्रकाश, कुमारी मोनिका, शोभा वोहरा, परमवीर, फूल सिंह, धमेन्द्र कुमार, सिस्टर डायना, गौरव वर्मा, अश्वनी, कुलदीप, अनिल कुमार आदि रहे। रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ नगर के परमवीर सिंह, गगनदीप, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, मनजोत सिंह आदि समाज सेवियो को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नैशनल चेयरमैन श्री गुलशन कुमार निरंकारी, संचालन एनजीओ संरक्षक श्री अवतार सिंह गिल व नैशनल चेयरमैन यूथ श्री रियाज हैदर रिजवी द्वारा की गयी।



0 comments:
Post a Comment