यमुनानगर - रजनी सोनी ।
खाद्य आपूर्ति व्यापार संघ हरियाणा ने चीन द्वारा कायरतापूर्ण ढंग से रात के अंधेरें में भारतीय वीर सैनिकों को शहीद किए जाने के विरोध में यमुनानगर महाराज अग्रसैन चौंक पर चाइना के झंडे जलाकर अपना विरोध जताया, खाद्य पूर्ति व्यापार संघ हरियाणा के प्रदेश संयोजक राजेश सेठ व प्रदेश मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,अमित अग्रवाल ,सन्नी गोयल,जिला सचिव लोकेश बंसल,आटो रिक्शा प्रधान आर के मंगा, नितेश जैन ,सतीश शर्मा आदि व्यापारी मौके पर मौजूद रहे प्रदेश संयोजक राजेश सेठ एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस भी चाइना से ही शुरू हुआ था ,चाइना एक ऐसा देश है जो किसी भी दूसरे देश की तरक्की को देखकर कभी खुश नहीं होता , रात के अंधेरे में चाइना ने हमारे वीर सैनिकों पर घात लगाकर हमला करके उन्हें शहीद किया है ,खाद्य पूर्ति व्यापार संघ हरियाणा अपने वीर सैनिकों की शहादत को सलाम करता है व चाइना की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करता है, प्रदेश मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि खाद्य पूर्ति व्यापार संघ हरियाणा इस संकट के समय में हरियाणा सरकार व भारत सरकार के साथ है,इस समय भारत सरकार की जो सुरक्षा नीति व विदेश नीति है ,व्यापार संघ उसका समर्थन करता है ,खाद्य पूर्ति व्यापार संघ के प्रदेश संयोजक राजेश सेठ व प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सभी नागरिकों से अपील की सभी एक हो जाएं व चाइना के साथ चल रही नीति में भारत सरकार का साथ दे, भारत की सुरक्षा नीति और विदेश नीति का समर्थन करें ,प्रदेश मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि खाद्य पूर्ति व्यापार संघ तन मन धन से भारत सरकार व हरियाणा सरकार के साथ है ,प्रदेश मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि चीन निर्मित वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा बहिष्कार करें ,अगर चीन की अर्थव्यवस्था एक बार गडबडा गई तो वह कुछ नहीं कर पाएगा और चीन एक मक्खी की तरह भिन भिनाता रह जाएगा,प्रदेश संयोजक राजेश सेठ ने कहा कि चीन का विरोध आगे भी जारी रहेगा व आत्मनिर्भर भारत पर ध्यान केन्द्रित करते हुए लोकल मैनूफैक्चरिंग यूनिट को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि भारत देश का पैसा भारत देश में ही रहे
इस दौरान प्रधान आर के मंगा,,सोनू गुजराल,राजू ,प्रेम,मोहनलाल, अमित अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल,सतीश शर्मा, लोकेश बंसल आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment