कौशांबी - तबजील अहमद ।
जनपद कौशांबी मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में दि0 15/07/20 को थाना सैनी,कडाधाम पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर
की सूचना पर कृष्णा देवी सयारा डिग्री कालेज के पास चोरी की फिराक में मौजूद चोरो की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गई तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्म सुरक्षार्थ फायर किया गया जिसमे अभि0 जगदीश को पैर मे गोली लगने से घायल हो गया पुलिस पार्टी द्वारा अभि0 जगदीश व अभि0 रोहित कुमार के पास से अवैध तमन्चे व कार0 बरामद किया गया एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सैनी पर
1. मु0अ0स0 315/2020 धारा 307/411/413/401 IPC( पुलिस मुठभेड) व2. मु0अ0स0 316/2020 धारा 3/25 ARMS एक्ट बनाम (अभि0 जगदीश)
3. मु0अ0स0317/20 धारा 25 3/20 ARMS एक्ट बनाम (अभि0 रोहित) पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से कस्बा अझुवा से चोरी , कोल्ड स्टोर त्रिलोकपुर, कोल्ड स्टोर सिराथू, कजारिया टाइल्स डोरमा,गुलामीपुर मेडिकल से चोरी, अच्छे मियाँ की दुकान सिराथू से चोरी करने के सम्बन्ध बताया इस सम्बन्ध मे पूर्व मे थाना स्थानीय पर अ0स0 240/20,301/20,311/20,312/20,313/20,314/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है।*
गिरफ़्तार अभियुक्तगण का विवरण -
1. जगदीश पाण्डेय पुत्र नारद प्रसाद पाण्डेय नि0 ग्राम चक्की थाना मलवा फतेहपुर ।
2. आशीष कुमार पाण्डेय पुत्र नारद प्रसाद पाण्डेय नि0 ग्राम चक्की थाना मलवा फतेहपुर ।
3. रोहित उर्फ प्रदीप पाणडेय पुत्र नारद प्रसाद पाण्डेय नि0 ग्राम चक्की थाना मलवा फतेहपुर ।
4. करन पुत्र शिव करन नि0 ग्राम चक्की थाना मलवा फतेहपुर ।
5. रामू पुत्र जयकरन रैदास नि0 ग्राम बडौरी थाना कल्याणपुर फतेहपुर ।
6. शिव बाबू पुत्र चैतू नि0 करनपुर सौरइ थाना सैनी कौशीम्बी ।
7. राहुल पटेल पुत्र मिश्री लाल नि0 करनपुर चौराहा थाना सैनी कौशाम्बी ।
0 comments:
Post a Comment