कौशांबी- अब्दुल कादिर ।
थाना करारी परिसर में पीस कमेटी की एक मीटिंग उपजिलाधिकारी प्रकाशचंद्रा, सी.ओ. एस.एन.पाठक, इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगुवाई में एक मीटिंग हुई. जिसमें ईदुल अजहा तथा कुर्बानी पर चर्चा की गई।मीटिंग में तय पाया गया कि सामूहिक नमाज़ नहीं अदा की जाएगी लोग अपने घरों में नमाज़ अदा करें, सामूहिक कुर्बानी नहीं की जाएगी सरकार के दिये हुए निर्देश पर ही जानवरों की कुर्बानी करें अपने घरों में जानवरों की कुर्बानी कर सकते हैं। साफ सफाई का खास ख्याल रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मो.इमरान प्रधानाचार्य, मो.नईम कुरैशी, मास्टर शहंशाह, इमरान सभासद, महताब सभासद, हाफ़िज़ हैदर अली मुख्तार सभासद, मुजीब प्रधान, सोहराब, निक्के प्रधान, मौलवी गुलाम रसूल आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment