लखनऊ - आरती मिश्रा ।
लखनऊ के अलीगंज इलाके में स्थित लाला लाजपत राय वार्ड के सभासद ने सैनिटाइजर एवं फागिंग मशीन के द्वारा अपने वार्ड को करुणा से मुक्त कराने का प्रयास किया आगे बताते चलें की सभासद जी ने CORONA काल में कम से कम 10 बार घर-घर में सैनिटाइजर करवाया सभासद राघवेंद्र तिवारी ने अलीगंज गुलाचीन मंदिर में एक सैनिटाइजर मशीन भी लगवाई सबसे बड़ी बात यह है कि सभासद राघवेंद्र तिवारी जब भी अपने वार्ड को सैनिटाइज करवाते हैं तब स्वयं ही टीम के साथ खड़े होते हैं जिससे वहां के नागरिक काफी खुश रहते हैं सबसे कम CORONA पॉजिटिव इन्हीं के वार्ड में रहे हैं ।
0 comments:
Post a Comment