होशंगाबाद - शादाब खान ।
कोरोना प्रोटोकॉल के लिहाज से किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर उसकी जांच होना चाहिए और फिर पॉजिटिव होने पर उसे एम्बुलेंस द्वारा प्रोटोकाल के हिसाब से ही कोविड केयर सेंटर भेजा जाना चाहिए लेकिन नियमों की यह अनदेखी उजागर होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल युवक पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर में भर्ती है इसलिए उससे संपर्क नही हो पाया।
जिले में लगातार सैंपल का दायरा बढ़ने के बाद भी जिला अस्पताल स्थित फीवर क्लीनिक में सैंपल लेने में लापरवाही का मामला सामने आया। मंगलवार को बुधनी में होशंगाबाद आनंद नगर के पास रहने वाला युवक पॉजिटिव आया है।युवक रविवार को बुधनी में अपने सैंपल देकर आया जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को सुबह आई ।युवक को बुधनी रिपोर्ट देने के बहाने बुलाया गया फिर उसको पीपीई किट पहनाकर उसकी स्वयं की बाइक से बुधनी अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 सेंटर पवारखेड़ा पहुंचायाl
बुधनी में युवक की कोरोना की जांच कराने के मामले
को लेकर अब प्रशासन द्वारा सीएमएचओ डॉ सुधीर जैसानी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सीहोर बुदनी के बीएमओ ने बताया कि युवक जांच के लिए आया था जिसके सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होशंगाबाद के सीएमएचओ मीडिया से बचते हुए नजर आए मीडिया के मिलने पर बहाने बनाते हुए फोन पर भी बात नहीं किए नाही ऑफिस में किसी मीडिया से बात करने को राजी भी नहीं हुए।
Milan Tomic

0 comments:
Post a Comment