कोखराज/ कौशाम्बी- अब्दुल कादिर
।
।
भरवारी नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर मेहता रोड मे बरम बाबा प्राचीन मंदिर में 2 दिन में दो बार हुई चोरी । नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास 2 दिन में दो बार बरम बाबा मंदिर से बीती सामान चोर उठा ले गए हैं ।नागपंचमी के दिन भोलेनाथ के मंदिर से ताम्बे का नाग देवता और एलईडी टीवी हुआ चोरी,चोरों ने मंदिर से चोरी किया ताम्र नाग,सुबह पूजा के समय लोगो ने देखा तो मचा हड़कंप, चोरी की घटना को लेकर आसपास के लोग असमंजस में है। ।भरवारी के मेहता रोड के प्रचीन बरम बाबा मंदिर स्थापित है जहाँ भक्तों की आस्था है ।बरमबाबा मन्दिर से बीती रात तांबे के नाग देवता साउंड बॉक्स एल ई डी टी वी समेत दान पात्र से नगदी आदि समान को चोर उठा ले गए है मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी कोे दी है ।
0 comments:
Post a Comment