कौशाम्बी- अब्दुल कादिर ।
अपने गृह जनपद दौरे पर आये लोहिया वाहिनी यूपी अध्यक्ष अचानक अपने पहुंचे खेत, जमीनी स्तर से उभरे हुए नेता नही भूले अपना कर्तव्य, एक प्रदेश लेवल के नेता ने मिशाल की पेश, एक बड़ी हस्तियों के माने जाने वाले नेता स्वयं खेत मे घुसकर छीटने लगे खाद,वहां मौजूद किसान यह देख रह गए दंग, किसानों का बढ़ाया हौसला स्वयं खेत मे छीटने लगे खाद, किसान व लोगों ने ऐसे नेता को दिल से किया सैल्यूट, खाद छीटने वाले कोई मामूली नेता नही बल्कि समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ यूपी के पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव के है बेहद करीबी, समाजवादी लोहिया वाहिनी यूपी अध्यक्ष निर्मल की खेत मे खाद छीटते हुए फ़ोटो सोशल मीडिया में रही खूब वायरल, निर्मल के यह जमीनी स्तर कार्य देख किसान व जिले वासी कर रहे खूब प्रशंशा !
0 comments:
Post a Comment