कौशांबी- अब्दुल कादिर I
कौशाम्बी भरवारी नगर पालिका परिषद में सम्मिलित गांव में जल निकासी की दिक्कत के चलते ग्राम सभा रोही (मौलवी लियाकत अली नगर) में भी जल भराव के कारण पिछले 40 दिनों से रोड पर भरा पानी गरीबो के घरों को जमीदोज कर चुका है बताते चले कि रोही गाँव की रहने वाली गुड़िया साहू,व कमरुल इस्लाम, का मकान जल भराव के चलते गिर गया जबकि इस जल भराव की लिखित सूचना नगर कार्यालय दी गई थी पर नगर प्रशासन ढीला ढाली के चलते दो लोगो का बना बनाया मकान गिर गया उस बात से ग्रामीणों में बहुत रोष है अधिशासी अधिकारी से शिकायत बावजूद कोई करवाई नही हुई जल भराव के कारण गंदगी फैल रही है और राहगीरों को 40 दिन से आने जाने में दिक्कत हो रही है मामला रोही गांव जो कि नगर पालिका सम्मिलित होने के बाद मौलवी लियाकत अली नगर बन गया है उसमे राह रहे एक मोहल्ले का है नगर पालिका की लापरवाही की वजह से पूरे मोहल्ले को घर से निकलना मुश्किल है
0 comments:
Post a Comment