कौशांबी ।
कौशाम्बी जनपद मे रोही के पास की तो भरवारी दो लोगो की ट्रेन हादसे में मौत घटना एक रोही के पास की तो दूसरी जलालपुर बोरियो गावँ के पास कही ऐसा तो नही हत्या कर लाश को रेल ट्रैक पर फेंक कर ट्रेन हादसा दिखाना मास्टर माइंड का काम हो सकता है थाना कोखराज अंतर्गत भरवारी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर रोही पुल के पास कि है जहाँ पर 52 वर्ष बच्चा पासी निवासी बली पुर महेवा भरवारी का शव आज सुबह 5 बजे रोही पुल के पास
पड़ा मिला वही दूसरी घटना मूरत गंज के जलाल पुर बोरियो गाँव के पास की है वहा भी एक व्यक्ति लाइन के किनारे मृत पाया गया जिसके बाए हाथ की हथेली पर लिखा था मनीष कुमार ईमली गाँव उसके परिजन को भी पुलिस ने सूचना भेजवा दिया है i अब सवाल यह उठता है कि थाना सराय अकिल से सुबह पैदल चलकर जलालपुर बोरियो गाँव के पास ट्रेन से कटकर मरने क्यो आएगा लोगो के दबी जुबान से यह बात चर्चा हो रही है कि व्यक्ति की कही हत्या कर रेल लाइन पर फेक कर हादसा का रूप तो नही देना चाहते क्योंकि उक्त व्यक्ति रात्रि को रेल ट्रैक पर क्या करने आए थे जिसका संबंध बाप बेटे के रूप में बताया जा रहा है या दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार नहीं है तो भी इस तरह रात्रि को रेल ट्रैक पर आना गंभीर विषय की बात है लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह हत्या या हादसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि घटना कैसे घाटी जिससे 100 मीटर की दूरी पर ही दोनों के शव पड़े मिले दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
कौशाम्बी से तबज़ील अहमद के साथ अब्दुल कादिर की न्यूज़ रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment