कौशांबी - तबजील अहमद ।
कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के चमन्धा गांव के पास सदग्धित युवक की लाश मिली ।नगरपालिका परिषद भरवारी के वार्ड न० १५ देहदानी रमाशकर नगर के सिंघिया निवासीे जय सिंह कुशवाहा उर्फ मयफियर मास्टर जो टेलर का काम करते हैं। छोटा बेटा चंचल कुशवाहा(18) शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे घर में बिना किसी को बताए भरवारी की ओर पैदल ही निकल गया था। रात करीब 12:00 बजे भरवारी के चमंधा गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास खंभा नं 863/18 उसकी लाश मिली। मृतक के पिता जय सिंह ने बताया कि चंचल मुंबई में रहकर कपड़ा सिलाई का काम करता था। इधर 2 माह पूर्व लॉकडाउन लगने के बाद वापस घर आ गया था। पिछले कुछ दिनों से गुमसुम मायूस रहता था। मौत की वजह साफ पता नहीं चल पा रही। मौत की खबर सुन परिजन मौके पर पहुंचकर लाश की पहचान की। जीआरपी इंचार्ज सिराथू अजहर जमाल रात करीब 2:30 बजे पहुंचकर लिखा पढ़ी करके सुबह 8:00 बजे लाश पीएम को भेजा। वही नगर में चर्चा है कि चंचल पिछले कई माह से मुंबई में रहता था कहीं मौत की वजह कोई प्रेम-प्रसंग तो नहीं है। घटना के बाद घर में मचा कोहराम।
0 comments:
Post a Comment