सोनीपत - अरुण चौधरी ।
अनजान व बेसहारा अस्थियों को अब मिलेगी हरिद्वार में मुक्ति
युवा कांग्रेस नेता ललित पवार ने हरी झंडी दिखाकर किया जत्थे को हरिद्वार के लिए रवाना ।
सोनीपत -हर व र्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मुक्ति धाम सेक्टर 14 15 की समस्त कार्यकारिणी व समाज के प्रमुख समाज सेवी जो पिछले 21 वर्षों से अगस्त माह में अनजान वह बेसहारा लावारिस अस्थियों का पूर्ण विधि से हवन व यज्ञ दान दक्षिणा देकर उनको प्रवाहित करते हैं व उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन करते हैं वही कार्यकारिणी इस वर्ष भी 7 अगस्त 2020 दिन शुक्रवार को इन लावारिस वह अनजान अस्थियों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना होगी वहां जाकर इन अस्थियों का पूर्ण विधि रूप से अंतिम संस्कार किया जाएगा वह इनकी आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा इस पुण्य कार्य के लिए युवा कांग्रेस नेता ललित पवार ने हरी झंडी दिखाकर शिव मुक्ति धाम की कार्यकारणी के जत्थे को हरिद्वार के लिए रवाना किया वह इस पुण्य कार्य के लिए समस्त शिव मुक्तिधाम के कार्यकर्ताओं को ललित पवार ने अपनी ओर से हार्दिक बधाई व उनका आभार प्रकट किया जो इन लावारिस अनजान वह बेसहारा अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करके समाज में एक बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं
वहीं से शिव मुक्ति धाम के प्रधान डॉक्टर रतनलाल रॉयल ने बताया कि इस वर्ष कोरोनावायरस जैसी महामारी से जिनकी मृत्यु हुई है और उनके परिवार वाले उनकी हस्तियां लेने नहीं आए हैं उन हस्तियों को हमारी कार्यकारिणी की टीम हरिद्वार ले जाकर उन्हें गंगा में प्रवाहित कर उनके मोक्ष की कामना करेंगी
शिव मुक्तिधाम के उप प्रधान नरेंद्र भूटानी जी ने बताया मैं इन अस्थियों को पिछले करीब 21 वर्षों से हर वर्ष शमशान के मेंबर्स एवं शहर के सम्मान सेवी को साथ लेकर जाता रहा हूं वहां जाकर इन हस्तियों को मां गंगा में परवाह करना भंडारा करना हवन करना और गंगा मैया से प्रार्थना करते हुए मैंने इनको उनके चरणों में स्थान दिया एवं यह हस्तियां जिनकी है उनके परिवार को मां गंगा शांति प्रदान करें
वहीं से मुक्ति धाम के महासचिव डॉ दर्शन लाल मल्होत्रा ने कहा कि इस वर्ष जो कोरोनावायरस जैसी महामारी की चपेट में आकर जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनकी हस्तियां लेने उनके परिवार वालों तक नहीं आए उन हस्तियों को भी पूरी विधि विधान दान दक्षिणा के साथ मां गंगा में प्रवाहित किया जाएगा जिनकी कोरोनावायरस जैसी महामारी से मृत्यु हुई है उनकी बॉडी हमारे श्मशान घाट से मुक्तिधाम सेक्टर 14 15 में आई है उनमें से 6 डेड बॉडी ऐसी हैं जिनके परिवार वाले उनकी अस्थियों को लेने नहीं आए वह हस्तियां भी हमारे जत्थे के साथ हरिद्वार में मां गंगा में प्रवाहित की जाएगी मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि जिन की हस्तियां हरिद्वार में प्रवाहित की जा रही है परमात्मा उनके परिवार को शांति प्रदान करें साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि हमारे श्मशान घाट शिव मुक्तिधाम धाम के अलावा और श्मशान घाट से भी हमारे पास हस्तियां आई हैं हम उनका भी पूरी विधि विधान द्वारा अंतिम संस्कार करेंगे ।
इस मौके पर शिव मुक्तिधाम के प्रधान डॉ रतन लाल रॉयल, उप प्रधान श्री नरेंद्र भूटानी, महासचिव डॉ दर्शन लाल मल्होत्रा, सरपरस्त श्री नंदलाल लूथरा ,श्री अशोक छाबड़ा ,श्री मुकंद लाल सहगल, श्री अमीरचंद लूथरा, संरक्षक डॉ ओपी चौधरी,कैसियर महेंद्र भाटिया, कार्यकारी प्रधान भारत कपूर, हरीश जोहर, ओमप्रकाश मुखी, मोहनलाल नासा, मुकेश खुराना, गौरव लूथरा, श्री अशोक पंडित व समाजसेवी चरणजीत चावला, अशोक मदान,महेश लूथरा, किशन मिड्डा, रमेश, नरेश सैनी आदि मौजूद रहे ।
Milan Tomic
0 comments:
Post a Comment