होशंगाबाद - शादाब खान ।
होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन में आज झील किनारे पिकनिक मनाने गए स्थानीय युवक को के साथ एक हादसा हो गया झील किनारे खड़ी एक वोट लेकर दो युवक झील में चले गए अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ने से वोट पलट गई और डूब गई बताया जा रहा है कि आज शाम पचमढ़ी के ही रहने वाले विकास और सुमित अपने दोस्तों के साथ झील किनारे पर केक बनाने गए थे इसी दौरान झील के किनारे खड़ी वोट को विकास और सुमित ने जेल में ले गए झील के बीच वोटिंग करते समय वोट का संतुलन बिगड़ने से वोट झील में डूब गई झील के किनारे बैठे विकास और उसके दोस्तों ने जब यह देखा तो मदद के लिए लोगों को बुलाया काफी देर तक के नहीं मिलने पर पचमढ़ी थाना प्रभारी को सूचना दी गई पशुओं में टीआई प्रवीण कुमरे अपने स्टाफ के साथ झील पहुंचकर युवकों की तलाश में जुट गए अंधेरे में भी अभी तक युवकों को खोजा जा रहा है
शादाब खान होशंगाबाद
0 comments:
Post a Comment