कौशांबी
कौशाम्बी जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहनी फरीदपुर गांव में दबंगों ने कूड़ा फेंकने से मना कर रही महिला की जमकर पिटाई कर दी, जब उसका पति बीच बचाव के लिए दौड़ा तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया जानकारी के लिए आपको बता दें कि पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहनी फरीदपुर गांव के रहने वाले पप्पू पासी पुत्र गनेश पासी ने थाना पुरामुफ्ती में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग जबरन रास्ते पर कूड़ा फेंक रहे थे जब उसकी पत्नी ने उन्हें कूड़ा फेंकने से मना किया तो वह उसे लाल घूसों से पीटने लगे यह देखकर जब वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा तो दबंगों ने उसकी भी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई, अनन फनन में परिजनों ने उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, वहीं पीड़ित के शिकायती पत्र में आरोप के आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है ।
तबजील अहमद के साथ अब्दुल कादिर की न्यूज रिपोर्ट ।
0 comments:
Post a Comment