
दिल्ली - नीतू सिंह ।
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके मे बेजुबान जानवरो से कुछ लोग आज भी घृणा करते है । ऐसे ही एफडी ब्लाक मे रहने वाले सिंगल साहब की लगातार बेजुबानो का दुश्मन बना हुआ है ऐसी सूचना लगातार सुनने को मिल रही है । क्योकि यह जानवरो पर अत्याचार कर रहा है । हर रोज उनके खाने के कटोरो को तोडाता रहता है। जहां कोरोना काल मे लोगो को जानवरो की सहायता करनी चाहिए वही सीगंल जैसे आदमी उन पर रोज अतयाचार करवा रहे है। सुना है कि पुलिस भी इस मामले मे कुछ कार्यावाही करती नजर नही आ रही है। केवल जल्द ही कार्यावाही करने की बात कह रही है । पता नही सीगंल साहब जैसे लोग मानवता को क्यो बदनाम करने पर लगे हुये है क्योकि बेजुबानो को देखते ही इनका पारा इतना चढ जाता कि यह व्यक्ति चौकीदारो से कहकर बेजुबानो पर डँडे तक पडवाता है।
शायद भूल रहे कि बेजूबान हमारे खाने पे ही निर्भर रहते है इसलिये प्रत्येक आदमी को सोचना चाहिये कि बेजुबानो को खाने दे उन पर अत्याचार न करे।
0 comments:
Post a Comment