डॉक्टर, पत्
कौशांबी-- अब्दुल कादिर ।
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हिंदी अखबार के पत्रकार को खबर प्रकाशित करने पर निशात नाम के हॉस्पिटल संचालक के तथाकथित डॉक्टर ने अपने तीन चार अज्ञात साथियों समेत जबरन कार में बैठाकर मारपीट किया है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि दबंग, माफिया और भ्रष्टाचारी किस प्रकार पत्रकार की कलम की आवाज को दबाने का भरसक प्रयास करते रहते हैं ,आपको बता दें कि सैनी थाना क्षेत्र भरेठा बाग मजरा आठसरई गांव निवासी घनश्याम यादव एक हिंदी अखबार में सैनी क्षेत्र से रिपोर्टर के तौर पर कार्य करते हैं दिनांक 17 अगस्त 2020 को एक पीड़ित प्रसूता महिला की शिकायत पर सैनी सिराथू रोड स्थित निशात हॉस्पिटल के तथाकथित डॉक्टर की फर्जी इलाज प्रक्रिया से पैसे वसूलने के बारे में अपने अखबार में खबर प्रकाशित किया था जिससे तथाकथित डॉक्टर तिलमिला उठा और अपनी कमियों को दबाने के लिए पत्रकार को धमकाने लगा, जब पत्रकार नहीं माना तो उसे घर लौटते समय गुरुकुल विद्यालय और त्रिलोकीपुर गांव के बीच सुनसान रास्ते में रोककर जबरन स्कॉर्पियो कार में बैठा लिया, जिसके बाद अपने तीन चार साथियों के साथ तमंचे की नोक पर उसके साथ मारपीट किया है, जब पत्रकार ने शोर मचाया तो तथाकथित डॉक्टर अपने साथियों समेत उसे वहीं छोड़कर चले गए, साथ ही धमकी दिया कि दोबारा खबर चलाई तो तुम्हारी खबर अखबार में छप जाएगी, पीड़ित पत्रकार ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना सैनी में शिकायती पत्र देकर किया है वही शिकायती पत्र मिलने के बाद सैनी पुलिस ने जांच कर आरोपी तथाकथित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।
0 comments:
Post a Comment