TASIM AHAMAD ( Editor )
अब्बास पठान
दिल्ली - जोहर जैदी ।
कोरोना काल मे लोगो को जागरुक करने की कार्यशैली को देखते हुये रीयल हेल्प ब्यूरो मे अब्बास पठान को उत्तर-पूर्वी दिल्ली का अध्यक्ष मनोनीत गया है ।
अब्बास पठान का कहना है कि कोरोना काल के चलते हम लोगो को जागरुक का कार्य लगातार कर रहे है । लोगो को मास्क लगाने की हिदायत, आपस मे उचित दूरी बनाकर रखना व अपने हाथो को सैनिटाइजर करते रहना है साथ ही लोगो को काढा पीते रहने के लिये प्रेरित कर रहे है ताकि कोरोना वायरस जैसी विश्व महामारी को मात दे सके ।
बैठक आयोजन मे जोहर जैदी, जावेद खान, सराफत सैफी, मुकीद खान , अमान खान आदि उपस्तिथ रहे ।
0 comments:
Post a Comment