TASIM AHAMAD ( Editor )
अलवर ।
आज कारोड़ा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर एक दिवसीय पंच आमुखी करण प्रशिक्षण शालाओं का समापन सरपंच सुरेखा जांगिड़ की अध्यक्षता में हुआ! कार्यशाला जिला संदर्भ व्यक्ति नरेंद्र राघव ने ग्राम पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व सरपंच, सरपंच ,नेहरू युवा मंडल, महिला मंडल सदस्य, ग्राम पंचायत के कार्मिक, एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, स्वच्छता ग्राही, स्वयं सहायता समूह, पंच पटेल तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सभी 150 सम्भागिओं को कोरोनावायरस से संक्रमित होने के लक्षण, बचाव एवं दिनचर्या हेतु सुझाव, स्वच्छता ग्राही के कार्य, व्यक्तिगत स्तर पर तथा सामुदायिक स्तर पर आदतों में बदलाव, शौचालय उपयोग संबंधी व्यवहार में बदलाव, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की अवधारणा के बारे में सत्र धार जानकारी प्रदान की गई तथा "घबराएं नहीं सावधान रहें" पुस्तक का वितरण किया गया! कार्यशाला के दौरान इनरव्हील क्लब अध्यक्ष एवं ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन नगरपालिका बहरोड़ अनुपमा शर्मा ने कोविड-19 पर एवं जिले एवं पंचायत समिति बहरोड़ क्षेत्र में इसकी स्थिति पर चर्चा की तथा महावारी प्रबंधन पर भी उपस्थित महिला संभागीयों को जानकारी प्रदान की! सामाजिक कार्यकर्ता रिजवाना अहमद ने सूखे कचरे के प्रबंधन पर जानकारी दी! इस पांच दिवसीय कार्यशाला की श्रृंखला में ग्राम विकास अधिकारी विजयसिंह यादव, कनिष्ठ सहायक पूरणमल, रोजगार सहायक राजेश कुमार, मनोज कुमार, विकास, पूर्व उपसरपंच सुमन देवी, ए एन एम निशा यादव एवं प्रधानाचार्य दिनेश यादव आदि मौजूद रहे ।




0 comments:
Post a Comment