सहारनपुर ।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर मे कोर्ट रोड स्थित ग्लेमर फोटो स्टूङियो वाले मकान मे पुरी ऊपरी मंजिल कोर्ट रोङ , सामने सिविल कोर्ट सहारनपुर 2010 से तासीम अहमद वरिष्ठ पत्रकार के पास है लेकिन लॉकङाउन के चलते आनंद गुप्ता लालच मे आकर किसी-किसी अनजान व्यक्ति से धमकी दिलवा रहा है और स्वयं भी कह रहा है कि इस मकान मे कदम भी मत रख देना नही तो जान से मरवा दूंगा साथ ही तुम्हारे पास जो मकान है उनके ताले तोङकर सामान निकाल लूंगा । जिसमे तुम मेरा कुछ भी नही बिगाङ सकते मै किसी से नही ङरता साथ ही संदेह है कि आनंद गुप्ता कुछ न कुछ षङयंत्र जरुर अपने किरायेदार के खिलाफ रच रहा है । जिसका जल्द ही खुलासा होगा है ।
मीङिया समक्ष किरायेदार तासीम अहमद ने कहा कि पूरी ऊपरी मंजिल मेरे पास 11साल से अभी भी है । लॉकङाउन से अप्रैल से उक्त व्यक्ति ऐसी धमकिया देता चला आ रहा है । स्थानीय लोगो के अनुसार सुनने मे आया कि आनंद गुप्ता को कहते सुना है कि मै किसी पत्रकार से नही ङरता उनको तो मै जूतो की नोक पर रखता हूं । जो चाहूं कर सकता हूं । इसलिये मुझे ङर कि यह शातिर दिमाग वाला व्यक्ति कही से भी कमरो मे घुसकर सामान चोरी कर सकता है कार्यालय मे जरुरी दस्तावेज तक रखे हुये है साथ ही मेरे हस्ताक्षर किये हुये कोरे कागज भी रखे हुये है ।
इस बात को लेकर पत्रकारो मे काफी रोष व्याप्त है बोले कि आज भी योगी सरकार मे पत्रकार सुरक्षित नही है जल्द ही आंदोलन करेंगे क्योकि तासीम अहमद ऑल इंङिया रिपोर्टर ऐसोसिएशन मे राष्ट्रीय सचिव भी है ।
0 comments:
Post a Comment