सिरसा, फतेहाबाद के बाद सोनीपत में भी बनी प्रयास संस्था की शाखा ।
एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में प्रयास संस्था प्रदेश भर में काटेगी नशे की जड़ें ।
सोनीपत- अरुण चौधरी ।
एडीजीपी हरियाणा तथा हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीकांत जाधव द्वारा प्रदेश से नशे को जड़मूल से खत्म करने के उद्ïदेश्य से जिला वाइज बनाई जा रही प्रयास समिति की कमेटी का गठन आज सोनीपत जिला में भी हो गया है। इससे पहले फतेहाबाद औैर सिरसा जिलों की कमेटियां गठित हो चुकी हैं। प्रयास कमेटी गठित करने के उद्देश्य से आज जिले की विभिन्न संस्थाओं की बैठक आईसीआर कोचिंग सेंटर में हुई। इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय जैन, महासचिव परिमल कुमार को चुना गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से सतबीर सिंह, प्रताप स्कूल के चेयरमैन धर्मप्रकाश आर्य ने आज की मीटिंग की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। इस अवसर पर एक स्वर में नशे के खिलाफ एडीजीपी श्रीकांत जाधव के अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। गौरतलब है कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव द्वारा वर्ष 1999 में फतेहाबाद जिले के एसपी रहते हुए प्रयास कमेटी बनाई गर्ई थी। तब हर हफ्ते अलग-अलग गांवों में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया जाता था, जहां नशे के शिकार लोगों को भर्ती कर 15 दिन तक दवाएं दी जाती थी और उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जाता था। नशा छोडऩे के बाद उनके निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता था। आईपीएस श्रीकांत जाधव जब तक फतेहाबाद जिले में एसपी रहे उन्होंने जिले को पूरी तरह नशा मुक्त कर दिया था। उनकी जाबांजी से नशे का कारोबार करने वाले में भय का माहौल बन गया था। अब हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बनने के बाद एक बार फिर उन्होंने नशे की जड़ें काटने के लिए प्रयास संस्था को एक्टिव करते हुए प्रदेशभर में इसकी शाखाएं स्थापित करने की मुहिम छेड़ दी है।इस मीटिंग में सोनीपत के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों वाई के त्यागी, अशोक खत्री, शालू त्यागी,जयबीर गहलावत, देवेन्द्र गौतम,सरदार मोहन सिंह मनोचा, रविन्द्र सरोहा,सत्यनारायण गुप्ता, रविंद्र कुमार, सीमा गोयल, उषा भंडारी, गौरव शर्मा, सत्यवीर आर्य, यशपाल आर्य, प्रवीण वर्मा, दिलबाग सिंह,सतीश ठेकेदार,कमल हसीजा, नरेन्द्र भूटानी, आकाश गुप्ता, सतीश विज,जगत सिंह आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment