Tasim Ahamad ( Editor )
लुधियाना - ( काजल खोसला )
लुधियाना की मशहूर हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ के फाउंडर रमन गोयल की अध्यक्षता में हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ और विसलब्लोअर टीम के फाउंडर एडवोकेट पवन शर्मा यानी विसलब्लोअर राजू शर्मा के साथ ललिता लांबा गोपाल शर्मा राकेश सिंगला सनी भारतीय एवं अन्य सदस्यों द्वारा एसीपी गुरदेव सिंह जी को उनके प्रशंसा योग्य कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
ललिता लांबा जो की हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ के वीमेन विंग की उप प्रधान है और स्वयं एक प्रसिद्ध समाज सेविका है ने एसीपी गुरदेव सिंह जी को पुलिस कर्मचारियों के लिए अपने हाथ से बनाए हुए कुछ मास्क सोंपे एसीपी गुरदेव सिंह जी ने हेल्पिंग हैंड क्लब एनजीओ और विसलब्लोअर टीम के सदस्यों द्वारा किए जा रहे प्रशंसा योग कार्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस भी लोगों और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही सही कार्य कर पाती है और उन्होंने सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की जो सामाजिक संस्थाएं लुधियाना के विकास के लिए सहयोग देती हैं उनके सदस्यों का प्रशासन और सरकार भी धन्यवाद करती है l हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ और विसलब्लोअर टीम लोगों को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करवाने के लिए जो प्रयास कर रही हैं वह प्रशंसा योग्य है लोगों को भी अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए तभी देश का विकास होगा ।
0 comments:
Post a Comment