Tasim Ahamad ( Editor )
बक्सर ।
बिहार के बक्सर मे सामाजिक कार्यकर्ता उषा दूबे अपने इलाके मे साफ-सफाई का बहुत ध्यान कर रही है । वह लोगो की परेशानियो व समस्याए भी ध्यान मे रखकर आदि जनहित के कार्य लगातार करती चली आ रही है ।
बक्सर विधानसभा की तेजतर्रार भाजपा नेत्री जो चुनाव लड़ना चाहती है उनके साथ कई समाजिक संगठनो का साथ है । जो उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । कई संगठनो से जुड़ी है । रीयल हेल्प ब्यूरो मे भी बिहार ओर मध्य प्रदेश की प्रभारी है ।
उषा दुबे राष्ट्रीय काधर्य समिति किसान मोर्चा भाजपा सदस्य है । इनका कहना है कि मै हमेशा महिलाओ, बच्चो, वृद्धो व असहायो के विकास के लिए जनहित के कार्य लगातार करती रहूँगी ।
इतना ही नही बक्सर विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाए बोली कि 5 साल से विधायक हमारे इलाके मे सङको नाली आदि की साफ-सफाई भी नही करवा पाये है ।
बक्सर विधायक जी अपने इस बैनर द्वारा अपना कार्य बता रहे 5 साल बेमिसाल पर उनके ही बैनर के नीचे कूड़े की ढेर दिख रहा जो शहर के बीचो-बीच है ।
साथ ही याद दिलाया कि 5 साल तक अभी तक एक डंपिंग ज़ोन भी नहीं बना पाए। आपके द्वारा लगाया गया कूड़े - कचरे के ऊपर लगा बैनर ही आपके किये गये कार्यो की पोल खोल रहा है ।




0 comments:
Post a Comment