TASIM AHAMAD ( EDITOR )
दिल्ली- जोहर जैदी ।
देश की राजधानी दिल्ली मे भी आये दिन अपराधियो के होसले इतने बुलंद है कि खुले आम बंदूक चला देते है कानून की भी परवाह नही कर रहे है। ऐसा ही एक माजरा उत्तर -पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद व इंदिरा विहार इलाके का मामला सामने आया है जहां एक शख्स शाहिद को कुछ अपराधी शातिरो ने खुलेआम गोलिया मारी ।
मामला 6-सितंबर-2020 दिन रविवार की शाम को इंदिरा विहार की अली बिल्ङर वाली गली के एक शख्स शाहिद को कुछ शातिर अपराधी पुराने मुस्तफाबाद की गली नं- 14 व 15 के निकट फोन करके बुलाते है वहा उसको देखते ही वे बंदूक तानकर गोली मारना शुरु कर देते है जिसमे एक गोली जो कान को चीरते हुये बाहर से ही निकल गई तो अपनी जान बचाने के लिये साहिल भागने लगा तो एक गोली कंधे ओर एक गोली कमर मे लगी थी । जो आज भी शरीर के अंदर ही है ।
बंदूक मारने वाला इंदिरा विहार के ही रहने वाला एक आभियुक्त अजीम जो समीम उर्फ छंगा का भाई है को जांबाज दयालपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इसका भाई समीम उर्फ छंगा वही अपराधी है जिसने इंदिरा विहार के दिलशाद नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या सन् 2004 मे की थी ।
दूसरा गोली मारने वाला अभियुक्त वकील नाम का शख्स अभी फरार है जिसने कभी इंदिरा विहार ङिसपेन्शरी मे गोली चलाई थी जिसमे वह पुलिस वांटेड पहले से ही चल रहा है ।
अज्ञात शूत्रो से पता चला है कि एक साजिद नाम का शातिर अभियुक्त भी फरार है जिसके घर पर साहिल को गोली मारने का षङयंत्र रचा गया । साथ ही यह भी खबर सुनने मे आ रही है कि जो भी शख्स पीङित साहिद की किसी तरह की पैरवी करेगा तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता है ।
पीङित पिता अब्दुल वली के अनुसार बताया गया कि हमे दिल्ली पुलिस पर पुरा भरोसा है कि वह हमे न्याय जरूर दिलायेंगी ।
0 comments:
Post a Comment