Tasim Ahamad ( Editor )
सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
सहारनपुर के गांव रामखेडी ब्लाक मुजफ्फराबाद में "सवर्ण महासंघ फाऊण्डेशन" की सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजपाल सिंह ने व संचालन वरिष्ठ महासचिव ठा०अनिल चौहान ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ठा० कुलदीप सिंह पुण्डीर ने उपस्थित सवर्ण समाज को संगठन का उद्देश्य विस्तार से बताते हुए सवर्ण समाज को अपने हक के लिए संगठन से जुडने का आव्हान किया।
उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र की विश्वास योजना तथा यूपी सरकार की डॉक्टर अंबेडकर आत्मनिर्भर योजना केवल कोरोनाकाल में दलितों और पिछड़ों को ही सरकारी सहायता व लोन देने के लिए लाई गई है।
क्या स्वर्ण समाज में जो गरीब तबका है जो छोटे-मोटे काम धंधे करके अपनी आजीविका चला रहा है उसको इन योजनाओं मे शामिल नही किया जाना चाहिए?
सवर्ण भी इसी देश का वोटर है ।
केन्द्र व राज्य सरकारें सारी सरकारी योजनाएं वोटबैंक की खातिर जाति के आधार पर ला रही है ।
क्या ये परिपाटी उचित है।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकारी राहत योजनाएं जाति आधारित न होकर आर्थिक आधार पर सर्वसमाज के लिए लाई जानी चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह राणा ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार से मांग की कि आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू हो तथा सवर्णो के लिए भी अन्य जातिगत आयोगो की भाँति सवर्ण आयोग का गठन किया जाये।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनी वरिष्ठ संगठन मंत्री सुरेंद्र रावत संगठन मंत्री दिनेश सहगल ,राजपाल सिंह, रविंद्र सिंह ,सतीश कुमार, मांगेराम शर्मा ,संजीव पुंडीर ,अशोक, मनोज कुमार ,अमित कुमार, चंकी राणा, ओम सिंह, मोंटू राणा ,आर्यन पुण्डीर,सोनू पुण्डीर, गंभीर सिंह ,ललित कुमार ,संजय राणा, सुमित राणा मेनपाल सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।


0 comments:
Post a Comment