दिल्ली- इदरीस जेके ।
उत्तर -पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद व इंदिरा विहार की अली बिल्डर वाली गली के शाहिद को फोन करके घटना स्थल पर बुला कर खुलेआम गोलिया मारी थी ।
मामला 6-सितंबर-2020 दिन रविवार की शाम का है जहां इंदिरा विहार की अली बिल्ङर वाली गली से एक शख्स शाहिद को कुछ शातिर अपराधी पुराने मुस्तफाबाद की गली नं- 14 व 15 के निकट फोन करके बुलाते है वहा उसको देखते ही वे बंदूक तानकर गोली मारना शुरु कर देते है जिसमे एक गोली जो कान को छूते हुये बाहर से ही निकल गई घटना से अन्जान शाहिद अपनी जान बचाने के लिये भागने लगा तो भागते भागते बदमाशों ने गोली के कई फायर किये जिससे पीड़ित शाहिद के एक गोली कंधे ओर एक गोली कमर मे लगी थी । जो आज भी शरीर के अंदर ही है ।
दूसरा गोली मारने वाला अभियुक्त वकील नाम का शख्स अभी फरार है जिसने कभी इंदिरा विहार ङिसपेन्शरी मे गोली चलाई थी जिसमे वह पुलिस वांटेड पहले से ही चल रहा है ।पीड़ित शाहिद ने पुलिस प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है कि पीड़ित व उसके परिवार खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं ।
अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि उनके घर के आस-पास वह गली में कुछ अज्ञात लोग उनको लगातार नोटिस कर रहे हैं जिससे उनको डर लगता है ।
0 comments:
Post a Comment