सहारनपुर - कृष्ण कुमार ।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर मे दिल्ली रोड रोहित विहार ओमप्रकाश के निवास पर आरक्षण विरोधी आंदोलन बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे काफी लोगो ने बढ़कर हिस्सा लिया जिसमे मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल का हवाला देकर केवल दलित वर्ग पिछङो के लिए विश्वास योजना के खिलाफ काफी रोष जताया है ।
आजाद मंच के जागरूकता अभियान मे कार्यकर्ताओ संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पुङीर ने अपने वक्तव्य मे कहा कि सरकार दलित व पिछङो के छोटे मोटे काम धंधे के लिए लिए 2 से 5 लाख रुपए तक का लोन आसान शर्तो पर देगी । इसके अलावा 5 फीसदी सब्सिडी भी देने की योजना बनाई है । लेकिन ऐसे मे वो गरीब स्वर्ण कहा जायेगा कोरोना काल के चलते उसका काम धंधा चोपट हो गया है । जो इस विश्वास योजना के अंतर्गत नही आता है । सरकार ने कोरोना काल के कारण दलित व पिछङो के योजना बना दी है जो न्याय संगत नही है जिसका हम समर्थन नही करते है बल्कि इसका विरोध करते है । क्योंकि कोरोना जैसी विश्व महामारी किसी एक के लिए नही बल्कि सबके लिए आई है तो ऐसे मे आरक्षण क्यो ?
साथ ही कुलदीप सिंह पुङीर ने कहा कि हम आजाद मंच के तत्वावधान मे विश्वास योजना जो केवल दलित और पिछङो के लिए है कि विरोध प्रदर्शन करेंगे । इस योजना का लाभ गरीब स्वर्ण को भी मिलना चाहिए क्योंकि गरीब स्वर्ण आज भूखमरी की कगार पर है ।
इस मौके पर राजकुमार त्यागी, भोला सिंह, रामप्रकाश, अशोक शर्मा, नितिन ठाकुर, रामफूल सिंह, सुमित कुमार, अमित ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, अशोक गुप्ता, विरेंद्र राणा, सुखपाल राणा, अनिल चौहान, शैलेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे ।
बहुत बढिया
ReplyDelete