दिल्ली - जेके इदरीश ।
भाजपा सरकार ने महिलाओं कि सुरक्षा के नाम पर तीन तलाक एजंडे पर महिलाओं का वोट लेकर सत्ता प्राप्त की थी। उसी सरकार में आज महिलाओं के अधिकारों की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं।
तीन तलाक क़ानून के दण्ड से निङर होकर महिलाओं के मान व सम्मान और जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार व सरकार के इस क़ानून को विफल करने में कुछ पुलिस वाले कम नही है। जिसके कारण महिलाओ का उत्पीङन ओर बढ रहा है।
ऐसा ही एक मामला मुस्तफाबाद क्षेत्र की एक पीड़ित महिला गुल्फसा पत्नी मोहसिन उर्फ भोला पुत्र बाबू अल्वी ने आरोप लागाते हुये बताया की मोहसिन मुझे घर से बेहला फुसला कर लाया था। उस समय मोहसिन के सभी परिवार वाले ख़ुश थे। आपको ज्ञात होगा कि यह वही परिवार है जिसके दो बेटो की दिल्ली दंगे के दौरान मृत्यु हुई थी जो कि मुस्तफाबाद नूर मस्जिद के पास उसी परिवार में से ही से तीसरे नंबर का मोहसीन का परिवार मुझे बड़ी खुशी के साथ रखते थे परंतु ना जाने क्या साजिश समझ में आई और मुझे घर से बाहर किराए पर रहने पर मजबूर कर दिया। पीङित गुलफसा ने बताया कि मुझे संदेह है कि 24-अगस्त-20 को षड्यंत्र के तहत मोहसीन मुझे छोड़कर चला गया जिसको काफी तलाशने के बाद मैं पुलिस स्टेशन दयालपुर गई जहां पर पुलिस ने गुम सुदगी की एफआईआर दर्ज की । मैंने मोहसीन के परिवार वालों से मालूम करने गई तो मुझे मारने पीटने पर उतारू हो गए। उसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस वालों ने इंसाफ दिलाने की बजाए मुझे यह कहकर टाल दिया कि सौ पचास रुपए मुझसे ले लो परंतु कोई कार्यवाही ना करे। इस पर मैंने पुलिस वालों से कहा कि मुझे मेरा पति ला दो मै दो हजार रुपए आपको दे दूंगी जिसको पुलिस वाले अनसुनी करके वापस चले गए और किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही मेरी ओर से करने को तैयार नहीं है। पीड़ित महिला इंसाफ के लिए दिन प्रतिदिन दर-दर की ठोकरें खाती फिर रही है। उस का कहना है कि सरकार के सभी कानून ताक पर रख दिए। जरुर मेरे पति के बारे ससुराल वाले जानते है । जो मुझे ओर पुलिस को गुमराह कर रहे है । मै 15 माह के मासूम बच्चे को दूध कैसे पिलाऊ मेरे पास तो पैसे भी नही है मुझे खुद खाना खाये हुये हो गये ऐसे मे अपने पिता के पास भी नही जा सकती क्योकि मैने अपनी मर्जी से शादी की है । मेरे पिता एक इज्जतदार व समाजिक आदमी है । आखिर मै न्याय के कहा जाऊं एक तरफ पति गायब ओर दूसरी ओर ससुराल वाले घर मे घुसने नही देते वो बोलते है कि हम आपको अपने पास नही रखेंगे बल्कि अपने बेटे से तुमको जबरदस्ती तालाक दिलवायेंगे तुम हमारा कुछ नही बिगाङ सकती ।
0 comments:
Post a Comment