Tasim Ahamad ( EDITOR )
कौशाम्बी- तबजील अहमद ।
भरवारी में लगे एटीएम मशीन से 2000 हजार रूपए एकाउन्ट से कटे पर एटीएम मशीन से निकले केवल1900 सौ रुपये।आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार निवासी नूरआलम सन ऑफ मोहम्मद रऊफ ने इण्डियन एटीएम पर आरोप लगाते हुए बताया मेरे व एक और व्यक्ति द्वारा पुरानी बाजार भरवारी में लगे इण्डियन एटीएम से जब शाम को पैसे निकले गए जिसमे 2000 हजार रुपये एटीएम से निकला केवल 1900 जिसके बाद मेरे द्वारा इण्डियन एटीएम के टोल फ्री नम्बर पर कई बार फ़ोन करने के बाद भी बात न हो सकी जिसके बाद मुझको परेशान देख स्थानीयों की भीड़ एकत्रित होने लगी पूछे जाने पर लोगो ने बताया कि यही नही और लोगों के पैसे कटे है।

0 comments:
Post a Comment