Tasim Ahamad ( Editor )
कौशाम्बी - तबजील अहमद ।
महज कुछ सालों में अपने संघर्षों से राजनीति में एक मील के पत्थर छूने वाले तमजीद अहमद को पुनः कांग्रेस कमेटी में अल्पसंख्यक विभाग का कौशांबी चेयरमैन बनाया गया। जैसे ही ये खबर जिले में पहुंची पूरे जिले में कांग्रेसियों में खुशी कि लहर दौड़ गई। जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम सहित पूरी कांग्रेस कमेटी कि तरफ से बधाइयों का तांता लग गया।
अमरीका, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, इटली, सिंगापुर जैसे देशों में सेवा दे चुके तमजीद अहमद कांग्रेस कि राजनीति में हमेशा सड़कों पे संघर्ष करते मिलेंगे, पूरे लाकडाउन हो या किसी भी जनता से जुड़े मुद्दे हो हमेशा संघर्ष करते नज़र आए।
तमजीद अहमद ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि राजनीति में आने का मकसद जनसेवा ही है और संघर्ष का रास्ता उन्होंने इसी लिए चुना, उन्होंने कहा जिस उम्मीद से ये पद पार्टी ने पुन: दिया है अब पूरे मिसन के साथ उसपे खरा उतरना है और यही सबसे बड़ा सम्मान होगा।
उन्होंने प्रियंका गांधी, अजय लल्लू, नदीम जावेद, शहनवाज आलम सहित पूरे जिला कांग्रेस कमेटी और पूरी पार्टी का शुक्रिया अदा किया।
0 comments:
Post a Comment