चंडीगढ़ ।
महिला काव्य मंच (रजि.) की चंडीगढ़ इकाई ने आज दिनांक 19/09/2020 शनिवार को ऑनलाइन ऐप जू़म पर "दिल जो कहे " काव्यगोष्ठी का आयोजन किया। महिला काव्य मंच चड़ीगढ़ ट्राईसिटी की उपाध्यक्षा श्रीमती राशी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं श्रीमती शारदा मित्तल जी के सानिध् में ये मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व माँ शारदे को पुष्प अर्पण कर नीरू मित्तल के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। चंडीगढ़ इकाई की अध्यक्ष श्रीमती संगीता शर्मा कुंद्रा के कुशल संचालन मैं जू़म ऐप पर काव्यगोष्ठी' ने सफलता की ऊँचाईयों को छूआ। |
इस कार्यक्रम में दीया शर्मा, नीरू मित्तल ,सुरेखा यादव, आभा मुकेश साहनी, डॉ नीना सैनी ,अनीता गरेजा ,चंद्रकला जैन ,डॉ सुनीत मदान, रेणुका चुघ मिड्डा ,नीरजा शर्मा, सुनीता गर्ग ,संगीता राय,गणेश दत्त जी, संगीता शर्मा कुंद्रा ,शारदा मित्तल, राशि श्रीवास्तव ने अपना काव्य पाठ किया । अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती राशि श्रीवास्तव जी ने की और सभी प्रतिभागियों के काव्य पाठ की प्रशंसा की। चंडीगढ़ इकाई की अध्यक्ष संगीता शर्मा कुंद्रा जी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।

0 comments:
Post a Comment