बागपत - सलीम खान ।
जनपद बागपत के बरनावा में एक दुकान में लगी आग समीक्षा टेलर की दुकान में सिलाई मशीन कपड़ा काउंटर सभी सामान जलकर राख हो गया दुकान में जो भी सामान रखा था कोई सामान सही सलामत नहीं मिला सब कुछ जलकर राख हो गया विनय कुमार जी ने बताया मैं अपना काम करने के बाद मैं अपनी दुकान बंद कर घर जा चुका था रात के वक्त तकरीबन 12:00 बजे अचानक दुकान में आग लगी आग लगने का कारण बताया गया नीरज कुमार ने बताया की शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है केवल शॉर्ट हुआ केवल में आग लगी उसके बाद दुकान में आग लगी दुकान के अंदर जो भी सामान रखा था काउंटर कपड़ा सिलाई मशीन परेश कोई सामान सही सलामत नहीं मिला
रामनिवास मकान की छत पर सो रहे रामनिवास का कहना है कि जब मैं छत पर सो रहा था अचानक मेरी आंख खुल गई मैंने देखा धुवा आगजनी हो रही थी उसी वक्त शोर-शराबा हुआ और सभी ने टेलर मास्टर की दुकान पर पहुंचे वहां पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग को तो काबू कर लिया गया लेकिन दुकान में जो रखा सामान जलकर राख हो गया गरीब ने अपना आशियाना बनाया था
छोटा सा कारोबार था नीरज कुमार का नीरज कुमार दुकान चला रहे नीरज कुमार ने बताया तकरीबन 60,000 का नुकसान हो गया ।
0 comments:
Post a Comment