वेबीनार "इंदिरा महिला शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण" के नाम से आयोजित ।

 


Tasim  Ahamad ( EDITOR )

अलवर  ।

महिला अधिकारिता विभाग अलवर, इनरव्हील क्लब बहरोड़ एवं क्राई संस्था राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में   इंदिरा महिला शक्ति योजना के अंतर्गत वेबीनार "इंदिरा महिला शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण" के नाम से आयोजित किया गया! सर्वप्रथम क्राई संस्था से जिला समन्वयक कृष्णा बंसल ने सभी का स्वागत कर वक्ताओं का परिचय दिया एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन किया! ऋषि राज सिंघल उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अलवर ने मूल सिद्धांतों एवं पांचों योजनाओं का संक्षिप्त परिचय दिया एवं इंदिरा महिला शक्ति का शॉर्ट फॉर्म आई एम शक्ति के नाम से बहुत ही सुंदर संदर्भ प्रस्तुत किया! जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र  प्रवीण कुमार ने  इंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन व प्रशिक्षण योजना  शिक्षा सेतु   जिले में ड्राप ऑउट बालिकाओं तथा किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंनचित महिलाओ को  राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से निःशुल्क माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक शिक्षा से जोड़ना है।

माध्यमिक कक्षा में प्रेवश लेने के लिए न्यूनतम शौक्षणिक यौग्यता नहीं है। आयु 14 वर्ष हैं । उच्च माध्यमिक कक्षा में प्रेवश के लिए 10 कक्षा पास होना आवश्यक हैं।आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।

पाठ्यपुस्तक निःशुल्क उपलब्ध हैं।

एक शौक्षिक वर्ष में दो बार परीक्षाओ का आयोजन किया जाएगा।

एक बार आवेदन करने पर 5 वर्ष तक आवेदन वैध रहेगा।इस दौरान परीक्षा के 9 अवसर मिलेगे। ऑनलाइन आवेदन संदर्भ   केंद्र की SSO ID भरे जा सकेंगे।

अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।  जानकारी दी! 

महिला सुपरवाइजर  मीनल विजयवर्गीय ने

 आर एस -सी आई टी 

सूचना प्रौद्योगिकी के युग मे महिलाओं को कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत कराये जाने व कौशल संवर्धन के लिये राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को राजस्थान नॉलेज कोर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता हैं।

पात्रता

आयु 16 से 40 आयु वर्ग कि  10 पास बालिका/महिला

आवेदन प्रक्रिया

विभाग द्वारा RS-CIT  प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन RKCL के माध्यम से किया जा सकता है। महिला सुपरवाइजर बानसूर के 

ज्योति डिंगवाल द्वारा 

(काउंटर कोर्स),  ने आरएस- सीएफए +एकाउंटिंग कोर्स), सूचना प्रौद्योगिकी के युग मे महिलाओं को कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत कराये जाने व कौशल संवर्धन के लिये राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को राजस्थान नॉलेज कोर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता हैं।

पात्रता

आयु 16 से 40 आयु वर्ग कि  12 पास बालिका/महिला

आवेदन प्रक्रिया

विभाग द्वारा RS-CFA प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन RKCL के माध्यम से किया जा सकता है।

महिला सुपरवाइजर बहरोड़ से

मनीषा यादव  के द्वारा वेबिनार में कौशल समर्थ योजना, 

महिला सुपरवाइजर उमरैण सुश्री गोपी मीणा ने इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी  देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिला/महिला स्वयं सहायता समूह/महिला स्वयं सहायता समूह संघ को उद्यम विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार की स्थापना अथवा स्थापित उघोग के विस्तार विविधीकरण या आधुनिकीकरण हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराना।

पात्रता 

व्यक्तिगत महिला आवेदक।

आयु 18 वर्ष या अधिक। राजस्थान की मूल निवासी।

महिला स्वयं सहायता समूह या क्लस्टर/फेडरेशन।

राज सरकार के किसी विभाग के अंतर्गत दर्ज हो

क्लस्टर/फेडरेशन नियमानुसार राजस्थान सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत हो।

ऋण सीमा

1.व्यतिगत महिला आवेदक/स्वयं सहायता समूह को अधिकतम 50 लाख रुपये तक

2.स्वयं सहायता समूहो का समूह (क्लस्टर/फेडरेशन)  को अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक

 ग्लोबल चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित पायल जांगिड़ ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लाभ बताये! युवा जागृति संस्था से गोकुल ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए! इनरव्हील क्लब अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया की आवेदन की प्रक्रिया से लेकर इनके लाभ, पात्रता आदि सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई

बहरोड़ से साथिन बलेश देवी, चिकानी से साथिन जिन्नी, ओमवती , उमरैण से सुमन  कांचन कांत आदि साथिनों ने व युवा जाग्रति बानसूर से गोकुल सैनी ने प्रश्नों किए तथा उनके सवालो को जवाब भी दिए गए इसमें बड़ी संख्या में साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह, स्वयं सेवी संस्थाएं, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे! अंत में उपनिदेशक ऋषि राज सिंघल ने सभी से यह अपील की कि अधिक से अधिक इन योजनाओं की जानकारी बड़ी संख्या में हम सब सभी लोगों तक पहुंचाएं ताकि वे इसका पूर्णता लाभ उठा सकें यही हमारी कोशिश है उन्होंने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_