Tasim Ahamad ( Editor )
नरसिंहपुर - बृजेश रजक ।
भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह अभियान केअंतर्गत ग्राम कौड़ियां में आज 20/9/2020 को सेवा सप्ताह की अंतिम दिन कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री हरी प्रताप जी ममार राजकुमार जी रघुवंशी अरविंद जी अग्रवाल सुशील जी अग्रवाल अशोक जी पटेल चंद्र शेखर जी हरदेनिया बृजेंद्र अग्रवाल संजीव रघुवंशी सुनील रघुवंशी अरविंद जी जगाती अवनेश जी पचोरी अनिल रघुवंशी सुमित अग्रवाल रत्नेश अग्रवाल सुंदर कहार लक्ष्मीकांत पाली जमुना प्रसाद जाटव निखिल मेहरा एवं अन्य कार्यकर्ता गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे सभी ने पौधारोपण के पश्चात पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली ।
0 comments:
Post a Comment