लखनऊ -आरती मिश्रा ।
जहां एक और कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है वहीं दूसरी ओर टप्पर बाज अपनी टप्पबाजी से बाज नहीं आ रहे यह वाक्य लखनऊ के सीतापुर रोड एक सब्जी विक्रेता के साथ हुआ सीतापुर रोड के अहिबारनपुर निवासी आशीष कुमार गुप्ता पुत्र श्री राम कुमार गुप्ता के पास एक कॉल आती है जिससे टप्पर बाज उससे उसके अकाउंट की डिटेल मांगता है अकाउंट की डिटेल देते ही सब्जी विक्रेता से 95000 टप्पे बाज निकाल लेते हैं आशीष का अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे था फिलहाल आशीष ने इसकी सूचना साइबर सेल को दे दी है

0 comments:
Post a Comment