कौशांबी - तबजील अहमद ।
कौशांबी जिले के चायल तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत कसियापूर्व मे सैकड़ो वर्ष पुराने ताजिए के रास्ते मे पूर्ब प्रधान द्वारा अवैध रूप से रास्ते मे दिवार उठाकर रास्ते बंद कर दिया था।जिसकी सूचना देने गए लोगो का मोबाइल पुलिस से अपने पास सुपुर्द कर उनका 151 में चालान कर दिया गया था जमानत कराने के बाद जब प्रार्थी अपना मोबाइल लेने थाने गया तो थाने के मुंसी का कहना था कि आप का मोबाइल हमारे यहां से गायब हो गया है ।
आप को बताते चलें कि कोखराज पुलिस को सूचना देने गए सरफ़राज़ का मोबाइल पुलिस स्टाप ने 151की कार्यवाही से पहले अपनी कस्टडी में ले लिया था। जब इस बाबत पुलिस स्टॉप से सरफराज ने जमानत के बाद मोबाईल मांगा गया तो, उनका जबाब था कि आप का मोबाइल हमारे यहाँ से गयाब हो गया है।जब थाने के अंदर जमा मोबाइल गायब हो सकता है तो वहाँ रखे सरकारी सामान और दस्तावेज कितने सुरक्षित हैं इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है ।
0 comments:
Post a Comment