तासीम अहमद - संपादक ।
दिल्ली - नीतू सिंह ।राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का ऑफिशियल कुटुम्ब ऐप जारी हो गया है। यह जानकारी देते हुए मंच की राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट स्वाति शंकर जी ने कहा की डिजिटल दुनिया में राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का एक कदम डिजिटल होने की तरफ अग्रसर है। और कुटुम्ब ऐप के माध्यम से अधिवक्ता साथी आसानी से मंच से जुड़ सकते है। ऐप के लॉन्च होने पर राष्ट्रीय पदाधिकारी गण एवं मंच के विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष , प्रभारी व अन्य पदाधिकारी गण ने हर्ष व्यक्त किया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. मदन मोहन पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मिश्रा, डॉ संजय दिक्षित एडवोकेट, श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष U.P., एडवोकेट गौरव गौड़ जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , साउथ दिल्ली, एडवोकेट रितेश बिंद्रा जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ वेस्ट दिल्ली , एडवोकेट विमल सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करी।
राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट स्वाति शंकर ने संगठन के प्रथम स्थापना दिवस (16 मई 2021 ) की भी सभी अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई दी। अधिवक्ता हित सर्वोपरि के लक्ष्य से ही संगठन प्रगतिशील रहेगा।
great work!..keep it up!!
ReplyDelete